Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

ग्रामीणों ने सीसीएल द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोका, मुआवजे की मांग

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बारियातू प्रखंड अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के सीसीएल द्वारा फुलबसिया, गोलीटांड से बड़काबोन होते हुए चेटर तक निर्माण कराये जा रहे सड़क का काम ग्रामीणों ने ठप करा दिया है।

गोलीटांड, बड़काबोन, फुलबसिया के दर्जनों परिवार के सदस्य भोला गंझू, बासदेव गंझू, रामदेव गंझू, महेंद्र उरांव, लालदेव गंझू, चमन गंझू, हीरा गंझू, बसमतिया देवी, तेतरी देवी, मोहरमनी देवी, मुलिया देवी, मानती देवी, बरती देवी, रांगो देवी सहित अन्य महिला पुरुषों ने बताया कि सीसीएल हमलोगों के साथ शुरू से ही छल करते आ रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जब से सीसीएल यंहा से कोयला उठाव कर रहा है तब से हमलोगों का जीना मुश्किल हो गया है। रात दिन धूल फांकने को विवश हो गए है।

सीसीएल हम सभी का जमीन अधिग्रहण कर सड़क निर्माण, कोयला साइडिंग, कोयला उत्खनन कर रही है। पर स्थानीय किसी रैयत को न तो मुआवजा मिला है और न नौकरी मिली।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

2017 से 2021 तक में सीसीएल द्वारा उपरोक्त गांवों में दर्जन भर से अधिक सड़क बनाया जा चुका है। लेकिन किसी को भी मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। बीते आठ जून से बीपीएल कंपनी द्वारा फुलबसिया गोली टांड, बड़काबोन होते हुए चेटर तक चौरा दोहर के उपजाऊ जमीन खेत टांड लगभग चार सौ एकड़ जमीन को 1962 में अधिग्रहण बताते हुए सड़क निर्माण करना चाह रही थी। जिसे हम सभी गांव वासियों ने ठप करा दिया है।

ग्रामीणों कहा कि जब कभी अपने हक के लिए आंदोलन करने को एकजुट होते है तो फुलबसिया पिकेट के प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी दी जाती है।

पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन, सीसीएल के अधिकारी व रैयतों से त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न करते हुए पहले मुआवजा नौकरी दे तभी सड़क निर्माण होने देंगे। समाचार लिखे जाने तक दर्जनों महिला पुरुष होने वाले सड़क निर्माण स्थल पर ही जमे थे।