Breaking :
||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश||अब यात्रियों को मिली रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन||लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश||झारखंड: गबन मामले में सहायक अभियंता के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी अभियोजन की मंजूरी||JSSC करायेगा स्टेनोग्राफर परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी||झारखंड: पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, SHO लाइन हाजिर||चार उपायुक्तों को मिली बढ़ते अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण की शक्ति||पुलिस की मीडिया पॉलिसी को लेकर DGP ने जारी किया आदेश, अब मीडिया को ब्रीफ नहीं करेंगे पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी
Friday, September 22, 2023
चंदवालातेहार

लातेहार: ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर लगाया बोर्ड, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

लातेहार : चंदवा प्रखंड में प्रस्तावित बनहरदी कोयला ब्लॉक से प्रभावित बारी पंचायत के ग्रामीणों ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र का हवाला देते हुए ग्राम सभा के बाद पारंपरिक रीति से पूजा कर पंचायत की सीमा पर बोर्ड लगा दिया है। ग्राम सभा ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र का हवाला देते हुए गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

बारी गांव के प्रवेश मार्ग के अलावा सीमा पर कुल पांच ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं। ब्लॉक में बनहरदी कोल ब्लॉक शुरू किया जाना है। यह कोयला ब्लॉक एनटीपीसी कंपनी के नाम है। बनहरदी के अलावा बारी, एटे, छातासेमर, डडैया, बरवाडीह समेत अन्य गांव प्रभावित हो रहे हैं। इस कोयला ब्लॉक को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पहले से ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

बारी पंचायत की सीमा पर लगे बोर्ड में लिखा है कि पूजा के बाद पाहन-पुजेर की उपस्थिति में बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर जय जजमेंट, जय आदिवासी, जय जोहार अंकित हैं। बोर्ड में भारत के संविधान की पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए गांव में स्वतंत्र रूप से भ्रमण करना, बसना, व्यापार करना आदि अंकित है।

उल्लेखनीय है कि इसी माह वन अधिकार समिति व अंचल कार्यालय की पहल पर बारी व बनहरदी गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इन दोनों गांवों में ग्राम सभा का जोरदार विरोध हुआ। यहां ग्राम सभा करने आए अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी के अलावा कंपनी के लोग जमीन पर बैठने को मजबूर हो गए। अंतत: करीब तीन घंटे के बाद बांड लिखकर वापस भेज दिया गया कि वह यहां दूसरी बार कभी नहीं आएंगे।