Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत
Saturday, December 2, 2023
लातेहार

बारियातू में चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने गरहवाटांड व टंडवा (चतरा) के दो अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टीओपी प्रभारी कुमार ने बताया कि बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो के निर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल ने विगत 24 दिसम्बर 2021 को रहिया मोड़ के समीप भारती मोबाइल दुकान की दीवार तोड़ कर चोरी की घटना में शामिल अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत गरहवाटांड निवासी पंकज उरांव व चतरा जिला के टंडवा निवासी साहिल उरांव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोबाइल, एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार चोरों ने बीते 24 दिसम्बर को रहिया ग्राम के उपरकुरहा टोला से मोटरसाइकिल चोरी करने सहित कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार के अलावे बालूमाथ थाना व बारियातू टीओपी के कई जवान शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *