Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: निजी जमीन से हो रहा कोयले का परिवहन, लिखित आवेदन देने के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, परिवहन कार्य ठप करने की चेतावनी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

उपायुक्त से जमीन की यथाशीघ्र जांच करा उचित मुआवजा देने की मांग

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धाधु पंचायत के कुशमाही कोयला साइडिंग के पास गांव हेमपुर के हल्का नंबर 12 खाता 160 प्लॉट 1080 रैयत का पुश्तैनी जमीन है जिस पर पिछले 1 वर्ष से उक्त रैयती भूमि से जबरन कोयला लदे वाहनों का परिवहन कराया जा रहा है। जिसके चलते इस भूमि पर पर्याप्त मात्रा में फसल भी नहीं की जा रही है।

नहीं लिया जा रहा संज्ञान, मानसिक तनाव में रैयत

मामले को लेकर भूमि के रैयत जिले के उपायुक्त, अंचलाधिकारी, पुलिस अनुमडल पदाधिकारी बालूमाथ, थाना प्रभारी बालूमाथ को लिखित आवेदन दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस प्रसासन द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस मामले को लेकर पीड़ित रैयत बार-बार पुलिस कार्यालय जा जा कर मानसिक तनाव में आ गए हैं। पर अभी तक प्रखंड एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले पर कुछ पहल नहीं हो पाया है।

यदि पुलिस प्रशासन संज्ञान नहीं लेती है तो बाध्य होकर परिवहन कार्य करेंगे ठप : रैयत

पीड़ित रैयतों ने जिले के उपायुक्त से मामले पर यथाशीघ्र संज्ञान लेने की आग्रह किया है। ताकि भूमि का जांच कर उचित मुआवजा दिलाया जाए। रैयत ने यह भी कहा अगर इस मामले में जांच कर मुआवजा दिलवाने में पुलिस-प्रशासन सक्षम नहीं है, तो हम अपने निजी जमीन पर कोयला परिवहन कार्य बाध्य होकर रोक देंगे। जिसकी पूरी जवाब देहि पुलिस प्रशासन की होगी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें