Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
चंदवालातेहार

आरपीएफ ने फर्जी तरीके से E-टिकट बनाने के आरोप में कैफे संचालक को किया गिरफ्तार

Tori RPF fake e-ticket

लातेहार : टोरी आरपीएफ ने ई-टिकट के खिलाफ छापेमारी अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर समेत बड़ी संख्या में ई-टिकट भी बरामद किए गए हैं। टोरी रेलवे पुलिस ने ई-टिकटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक मोहम्मद आमिर को बालूमाथ क्षेत्र के मारंगलोइया इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर 44 हजार रुपये मूल्य के 23 ई-टिकट सहित लैपटॉप व प्रिंटर भी बरामद किया गया है।

धनबाद मंडल के टोरी आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन उपलब्ध के तहत वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार के निर्देश पर टिकट दलाली के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस आलोक में एक संदिग्ध पीआरएस डाटा मिला, जिसके सत्यापन के लिए साईबा मोबाइल कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी की गई। जिसके सत्यापन के दौरान 4 पीआरएस डेटा प्राप्त हुआ है, जिसके बाद एक डेटा से 2 टिकट और दूसरे डेटा से 21 टिकट जारी करने का मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई कर डाल्टनगंज कोर्ट भेज दिया गया है. वहीं, कई अन्य मामलों में गिरफ्तार आरोपी से अहम जानकारियां मिली हैं। रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दो हफ्ते पहले जिले के बरियातू इलाके में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Tori RPF fake e-ticket


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *