Breaking :
||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज
Monday, December 11, 2023
बरवाडीहलातेहार

पूजा समिति ने सरईडीह शिव मंदिर के संस्थापक व महिला समाजसेवी समेत दर्जनों लोगों को किया सम्मानित

शशि शेखर/बरवाडीह/बेतला

लातेहार : रविवार को प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन औऱ धर्मिक स्थल के रूप में विख्यात सरईडीह शिव मंदिर में स्थापित सरस्वती पूजा समिति के द्वारा मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन समिति के द्वारा सम्मान समारोह के माध्यम से सबसे पहले मंदिर निर्माण में अहम योगदान देने वाले मंदिर के संस्थापक और समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी उषा गुप्ता को चुनरी और अन्य वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

समिति के द्वारा प्रखंड की जिला परिषद की उम्मीदवार और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर को भी चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कमलेश कुमार सिंह, नमो एप के लोकसभा संयोजक दिलीप सिंह यादव, उमेश प्रसाद, जोखन प्रसाद, रामनाथ साहू, नवल प्रसाद, राधा कृष्ण प्रसाद, अभय सिंह, रणविजय सिंह, संतोष कुमार गुप्ता समेत कई प्रमुख लोगों को अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है और इसे बचाने के लिए हम सभी को अपने धर्म और संस्कृति का ज्ञान लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर अपने धर्म संस्कृति की रक्षा करने और उसे जन-जन तक पहुंचाने का योगदान देना चाहिए।

मैला समाजसेवी संतोषी शेखर ने कहा कि सरईडीह शिव मंदिर हम सब की धरोहर है और इस धरोहर को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए अमरेश प्रसाद जी के द्वारा किया गया कार्य और योगदान अनमोल और अनुकरणीय है।

मौके पर विकास सिंह, विशाल सिंह, चंदन कुमार, विशाल कुमार पप्पू, चंदन प्रसाद, मनीष प्रसाद, रंजन प्रसाद, संजीत प्रसाद, प्रदेश सिंह, आदित्य प्रसाद, अमित कुमार शुभांग, अरविंद, अविनाश कुमार, सोनू कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *