Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

पूजा समिति ने सरईडीह शिव मंदिर के संस्थापक व महिला समाजसेवी समेत दर्जनों लोगों को किया सम्मानित

शशि शेखर/बरवाडीह/बेतला

लातेहार : रविवार को प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन औऱ धर्मिक स्थल के रूप में विख्यात सरईडीह शिव मंदिर में स्थापित सरस्वती पूजा समिति के द्वारा मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन समिति के द्वारा सम्मान समारोह के माध्यम से सबसे पहले मंदिर निर्माण में अहम योगदान देने वाले मंदिर के संस्थापक और समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी उषा गुप्ता को चुनरी और अन्य वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

समिति के द्वारा प्रखंड की जिला परिषद की उम्मीदवार और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर को भी चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कमलेश कुमार सिंह, नमो एप के लोकसभा संयोजक दिलीप सिंह यादव, उमेश प्रसाद, जोखन प्रसाद, रामनाथ साहू, नवल प्रसाद, राधा कृष्ण प्रसाद, अभय सिंह, रणविजय सिंह, संतोष कुमार गुप्ता समेत कई प्रमुख लोगों को अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है और इसे बचाने के लिए हम सभी को अपने धर्म और संस्कृति का ज्ञान लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर अपने धर्म संस्कृति की रक्षा करने और उसे जन-जन तक पहुंचाने का योगदान देना चाहिए।

मैला समाजसेवी संतोषी शेखर ने कहा कि सरईडीह शिव मंदिर हम सब की धरोहर है और इस धरोहर को धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए अमरेश प्रसाद जी के द्वारा किया गया कार्य और योगदान अनमोल और अनुकरणीय है।

मौके पर विकास सिंह, विशाल सिंह, चंदन कुमार, विशाल कुमार पप्पू, चंदन प्रसाद, मनीष प्रसाद, रंजन प्रसाद, संजीत प्रसाद, प्रदेश सिंह, आदित्य प्रसाद, अमित कुमार शुभांग, अरविंद, अविनाश कुमार, सोनू कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *