Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सोलर जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या, झामुमो अध्यक्ष ने की मरम्मत कराने की मांग

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत रुद पंचायत के सीमाख़ास गांव में वनरक्षी आवास के समीप मुखिया मद की राशि से बनाया गया सोलर आधारित जलमीनार विगत एक माह से ख़राब पड़ा हुआ है। लेकिन इसके समाधान के लिए जनप्रतिनिधि कोई भी पहल करते हुए नजर नही आ रहे है। लिहाज़ा एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अबतक सोलर आधारित जल मीनार को दुरुस्त नही कराया जा सका है। सोलर वाटर टावर फेल होने से करीब 25 घरों के सैकड़ों आदिवासी परिवारों को पीने के पानी, कपड़े धोने और अन्य कामों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

दूषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण

इस संबंध में गांव के ग्रामीण अनिल यादव, रौशन बाड़ा, स्वाति टोप्पो, अनिता देवी, सुमन देवी, ललिता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जबतक सोलर आधारित जलमीनार ठीक था। तब तक हमलोगों को पानी के लिए काफी सहूलियत हो रही थी। लेकिन इसके ख़राब हो जाने के कारण काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। वह पानी भी मटमैला होता है। जिसे पीने से कई तरह की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन गांव की इस समस्या को लेकर मुखिया, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि गंभीर दिखाई नही दे रहे है। लिहाज़ा ग्रामीणों को पीने का पानी समेत दूसरे कार्यो के लिए दो-चार होना पड़ रहा है।

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने ली ग्रामीणों की सुध

इधर, ग्रामीणों की इस समस्या का सुध लेने पहुचे झामुमो के गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ मंटू मिया ने कहा यह बहुत ही गंभीर मश्ला है। इसके खराब होने से लगभग 25 घरों के आदिवासी परिवार प्रभावित है। जिन्हें पीने के पानी के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तौकीर मिया ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि उक्त सोलर आधारित जलमीनार को दुरुस्त कर ग्रामीणों को पेयजल के लिए हो रही समस्या को दूर किया जाए।

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ मंटू मिया

सरकार को कोई खतरा नही है, मुख्यमंत्री की विदाई असम्भव

वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ मंटू मिया ने सरकार के ऊपर मंडरा रहे खतरे के सवाल पर कहा सरकार को कोई खतरा नही है। मुख्यमंत्री का विदाई असम्भव है। भाजपाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबरा गये है। इसलिए सरकार को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अजमा रहे है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड वासियों की शान है। झामुमो पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता विपक्ष की हर चाल का सामना करने के लिए चट्टान की तरह खड़े है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार को अस्थिर करना चाहती है, जो सम्भव नही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें