Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
मनिकालातेहार

घर में आग लगाकर बदमाशों ने की पूरे परिवार को मारने की कोशिश

लातेहार :मनिका थाना क्षेत्र के सिन्जो गांव में बीती रात बदमाशों ने महेंद्र सिंह के घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की। आग की लपटें देखकर महेंद्र ने मेन गेट से बाहर आने का प्रयास किया तो पाया कि गेट बाहर से बंद था ताकि कोई घर से बाहर न निकल सके। इसके बाद महेंद्र ने खिड़की तोड़कर घर से बाहर आकर अपने परिवार को बचाया।

पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी बीच रात 12 बजे बदमाशों ने घर में आग लगा दी ताकि पूरा परिवार आग में जल जाए, लेकिन महेंद्र की नींद खुली और आग की लपटें देखीं। इसके बाद उसने घरवालों को जगाया और घर से बाहर निकालने का प्रयास किया।

इसके बाद उसने खिड़की तोड़ दी और बाहर आकर चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया, लेकिन वे भी बाहर नहीं आ सके क्योंकि बदमाशों ने पड़ोसियों के घर के दरवाजे भी बाहर से बंद कर रखे थे। तभी महेंद्र सिंह ने बाहर से पड़ोसियों के घर का दरवाजा खोला तो आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया।

पीड़िता ने बुधवार सुबह मनिका थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Manika News