Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: जिलंगा में एक साथ उठी दो चचेरे भाइयों की अर्थी, माहौल हुआ ग़मगीन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड के जिलंगा ग्राम में एक साथ दो चचेरे भाइयों की अर्थी उठी। दोनों भाइयों की मौत रविवार को हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित पातम-डाटम जलप्रपात में डूबने से हो गयी थी। दोनों चचेरे भाइयों में एक सुरेश महतो का पुत्र अभय कुमार है, जबकि दूसरा चरकू महतो का पुत्र राम प्रकाश कुमार है।

दोनों चचेरे भाइयों का शव सोमवार की शाम काफी मशक्कत के बाद जलप्रपात से 24 घंटे बीत जाने के बाद निकाला गया था। जिसका पोस्टमार्टम सोमवार की देर रात लातेहार सदर अस्पताल किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दोनों छात्र बालूमाथ में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे। एक छात्र नौवीं कक्षा में था। जबकि दूसरा दसवीं कक्षा का छात्र था। मृतक अभय कुमार के पिता सुरेश महतो आंध्र प्रदेश में मजदूरी का काम करते हैं।जबकि रामप्रकाश के पिता चरकु महतो खेती बारी का काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन करते हैं।

इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल देखा जा रहा है। दोनों किशोर के शव पहुंचते ही घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और शोक संवेदना प्रकट किया। वहीं इस घटना के बाद बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी और भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मृतक के घर पहुंचे और इस दुख की घड़ी में ढाढस बढ़ाते हुए संयम से काम लेने का आग्रह किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

दोनों किशोर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों छात्र काफी मिलनसार और सरल स्वभाव के थे। इनके आकस्मिक निधन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।