Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
मनिकालातेहार

मनिका डिग्री कॉलेज में छात्र ने कर्मी से की मारपीट, कंप्यूटर तोड़ा, गिरफ्तार

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज में कर्मियों के साथ मारपीट और कंप्यूटर आदि तोड़ फोड़ करने के मामले में मनिका पुलिस एक छात्र को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में कॉलेज के केंद्राधीक्षक उमेश रविदास ने थाना में जुंगुर निवासी आरोपी छात्र नारद कु रवि के विरुद्ध मार पीट, कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर आदि तोड़ फोड़ करने और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के मामले एफआईआर दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्र डिग्री कॉलेज में राजनीति विज्ञान प्रतिष्ठा सेमेस्टर टू का है। 9 नवंबर को परीक्षा दिया था और शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षार्थी के पास एडमिडकार्ड नहीं था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने बताया कि जिन छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं आया था उनको वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परीक्षा लिया जा रहा था। वीक्षक परीक्षार्थी नारद को कमरे में बैठने को निर्देशित किया। इसी बीच छात्र कक्षा से निकाला और कॉलेज कर्मी राहुल कुमार के साथ मारपीट करने लगा। वहीं ऑफिस में कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर आदि तोड़ फोड़ दिया। इस दौरान कॉलेज में परीक्षा के दौरान काफी हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि आजतक कॉलेज में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एडमिडकार्ड नहीं रहने के बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परीक्षा ली जा रही थी। उसके बावजूद छात्र ने अभद्रता के साथ मार पीट किया। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर आक्रोश में मारपीट और तोड़ फोड़ किया और कॉलेज से बाहर निकल गया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में किसी भी कीमत पर ज्यादती बर्दास्त नहीं की जाएगी। थाना में मामला दर्ज होते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हालांकि छात्र के पिता नरेश राम ने कहा कि प्रवेश पत्र नहीं रहने के कारण नारद को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा था। जिसके कारण वह आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दिया है। उसकी कोई गलती नहीं है।