तुबेद कोयला खदान परियोजना से खनन कार्य जुलाई से करायें शुरू : आयुक्त
लातेहार पहुंचे आयुक्त, परिषद में तुबेद कोयला खदान परियोजना से संबंधित कार्य-प्रणालियों की समीक्षा की
लातेहार : पलामू संभाग के लातेहार जिले में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की तुबेद कोयला खदान परियोजना की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण से संबंधित कार्य भी पूर्ण होने के चरण में है। भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामूली काम बाकी है, जिसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने तुबेद परियोजना से जुलाई माह से रैयतों के साथ समन्वय कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर उत्खनन कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त आज लातेहार स्थित परिषद सभागार में ट्यूबड तुबेद कोयला खदान परियोजना की कार्य-प्रक्रियाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, अपर कलेक्टर आलोक शिकारी कच्छप, आयुक्त सचिव अनिल कुमार, परियोजना अभियंता प्रमुख सुदीप मुखर्जी मौजूद थे।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में, रैयतों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का किया जा रहा निदान
आयुक्त ने रैयतों को प्रस्तावित खनन कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मुआवजा देने के भी निर्देश दिए, ताकि प्रभावित रैयतों को मुआवजे के लिए कोई परेशानी न हो।
दामोदर घाटी निगम की तुबेद कोयला परियोजना पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में प्रस्तावित है। इसके लिए डीवीसी द्वारा प्रथम चरण में 4 गांव तुबेद, डीही, धोबियाझारन, अंबाझारण के अंतर्गत 113 एकड़ भूमि पर खनन कार्य किया जाना है।
