Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
बरवाडीहलातेहार

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

Shantiniketan Public School Barwadih

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत संचालित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।

शिविर का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक पवन कुमार ने किया। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा स्कूल के कुल 40 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।

स्कूल के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही सार्थक पहल और प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर विद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष कैंप लगाया गया। जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का आभारी है।

वहीं बीडीओ राकेश सहाय ने शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के द्वारा टीकाकरण को लेकर लगाए गए कैंप की प्रशंसा करते हुए प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी जल्द से जल्द कैंप लगाकर टीकाकरण कराने का निर्देश जारी किया गया।

टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर रंजीत कुमार, नर्स सुनैना कुजुर, मैनेजर सीमा गुप्ता, उप प्रधानाचार्य कुमार विवेक, उमा शंकर उपाध्याय, जरीना कौशर, कोऑर्डिनेटर फिरोज़ अहमद, नवीन कुमार, ओम कुमार, अर्चना कुमारी, दीपावली रॉय, मुस्कान रॉय, वंदना उपाध्याय, राजेश झा, वेणुगोपाल एविन, इस्साक, आदित्य कुमार यादव, विनोद कुमार, राजा समेत स्कूल के छात्र और अन्य लोग मौजूद थे।

Shantiniketan Public School Barwadih


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *