बरवाडीह में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, 19 मई को होना है मतदान
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरवाडीह प्रखंड में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है यहां दूसरे चरण में 19 मई को मतदान होना है। जिसके लिए बुधवार से मुखिया पद एवं वार्ड सदस्य पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की नामांकन पत्रों की बिक्री जिला मुख्यालय में होगी।
प्रखंड में 15 पंचायतों में मुखिया पद हेतु, 191 वार्ड सदस्य ,19 पंचायत समिति सदस्य एवं 2 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होना है। नामांकन प्रपत्र की बिक्री एवं नामांकन प्रपत्र जमा करने हेतु हेतु निवार्चन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की देखरेख में अलग-अलग मुखिया के लिए दो और वार्ड सदस्य के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं।
मुखिया पद के उम्मीदवार के लिए अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद व प्रदीप सिंह सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग व राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार सर्वेश सिंह अलग-अलग काउंटर में मुखिया नामांकन प्रपत्र जमा लेंगे।

जबकि वार्ड सदस्य पद उम्मीदवार के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कुमार शरण, डॉ प्रमोद कुमार प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी एवं रोजगार सेवक अनिल कुमार, मनीष कुमार शर्मा मुरलीधर सिंह, राजस्व निरीक्षक अलग-अलग तीन काउंटर में वार्ड सदस्यों का नामांकन प्रपत्र जमा लेंगे।
सहायक निवार्चन पदाधिकारी अनुज कुमार शरण ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गयी है। वही 21 अप्रैल से नामांकन प्रपत्र जमा लिए जाएंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें