Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
बालूमाथलातेहार

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के विरोध में 3 घंटे तक सड़क जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के मुरपा मोड़ के पास हुई कार और बाइक के बीच टक्कर में घायल युवक निर्मल कुमार की आज रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर आज शाम 4:00 बजे बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के एनएच 22 पर स्थित मुरपा मोड को करीब 3 घंटे तक जाम कर दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

वहीं जाम की सूचना पर देर शाम करीब 7:00 बजे बालूमाथ अंचलाधिकारी व कई पुलिस अधिकारी जामस्थल पहुंचे और जाम कर्ताओं को आश्वस्त करते हुए पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक और 16 हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही हर सरकारी सुविधाएं देने की बात कही।

आश्वासन के दौरान अंचलाधिकारी ने मृतक युवक के पुत्री को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी नामांकन कराने की बात भी कही।

इसे भी पढ़ें :- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव व अक्षरा सिंह 25 अक्टूबर को बालूमाथ में

मालूम हो कि 17 अक्टूबर की देर रात बालूमाथ मुरपा मोड़ के पास कार और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में कारू भुइयां और निर्मल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के पश्चात बालूमाथ सीएससी द्वारा रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जिसमें कारू भुईया की मौत उसी दिन रांची ले जाने के क्रम में हो गयी थी। जबकि आज 19 अक्टूबर को रांची रिम्स में इलाज के दौरान निर्मल कुमार की भी मौत हो गयी। मृतक कारू भुईयां की दो पुत्रियां और एक पुत्र है। जबकि निर्मल कुमार के छोटे-छोटे बच्चे हैं।

इस घटना के बाद से दोनों ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन हो रही सड़क दुर्घटना से लोगों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है।