Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
लातेहार

लातेहार: विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने डीआरएम से की ट्रेनों के ठहराव की मांग

लातेहार : जिला मुख्यालय में सक्रिय विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने शनिवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल से मुलाकात कर लातेहार रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोकने की मांग की।

प्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना काल से पहले ये ट्रेनें लातेहार जिले के रेलवे स्टेशनों पर रुकती थीं। लेकिन कोरोना काल के बाद जब इस खंड में इन ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव रोक दिया गया। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रतिनिधियों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, संबलपुर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस और संतरागाछी एक्सप्रेस को लातेहार में रोकने की मांग की गई है।

इस मौके पर डीआरएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि इसकी सूचना मुख्यालय को भिजवाई जाएगी। ये ट्रेनें क्यों नहीं रुक रही हैं, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑक्यूपेंसी के मुताबिक़ ठहराव दिया जाता है। उन्होंने मुख्यालय से इसकी जानकारी लेते हुए इसकी जांच कराने को कहा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस मौके पर छात्र नेता नागमणि, आजाद खान, रब्बानी हुसैन, श्यामलाल, रूपेश अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद, विनयकांत पांडेय, बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव के अलावा तैलिक साहू समाज के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, मनोज प्रसाद और कमलेश गुप्ता मौजूद थे।