बालूमाथ में रामनवमी पर्व धूमधाम से संपन्न, झांकी व जुलूस निकले, समितियों को किया पुरस्कृत
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का पर्व रविवार देर रात धूमधाम से संपन्न हुआ। रामनवमी पर्व को लेकर रविवार रात दो बजे तक बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा।
रामनवमी को लेकर आधा दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां निकाली गईं, साथ ही एक दर्जन समितियों ने संगीत के साथ विशाल जुलूस निकाला। जहां हजारों की संख्या में मौजूद राम भक्तों ने लाठी, डंडे, तलवार, फर आदि से एक-एक कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात बालूमाथ रामनवमी पूजा समिति द्वारा जुलूस व झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों, रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र, तलवार व कप देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन मुख्य अतिथि लातेहार जिला पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के साथ एसडीएम शेखर कुमार, एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, डीटीओ संतोष सिंह, डीएमओ आनंद कुमार, अंचल अधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जिला पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और वीर बजरंग बली का जीवन और आदर्श हमारे लिए अनुकरणीय हैं और सीखने की जरूरत है।
बालूमाथ में निकाली गई झांकियों मैं प्रथम पुरस्कार चिट्टी टोला रामनवमी पूजा समिति जबकि दूसरा पुरस्कार अंबेडकर नगर हरिजन टोला रामनवमी पूजा समिति को प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य रामनवमी पूजा समिति द्वारा निकाली गई झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
कार्यक्रम की अध्यक्षता बालूमाथ श्री महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने की जबकि संचालन प्रेम प्रसाद गुप्ता ने किया। मौके पर काफी संख्या में सामाजिक गणमान्य तथा विभिन्न राजनीतिक दल के नेता के साथ-साथ हजारों राम भक्त मौजूद रहे।