Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में आयोजित जनता मिलन सह विकास मेला में डीसी ने कहा- सुयोग्य लाभुकों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड परिसर में जनता मिलन सह विकास मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त भोर सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनता मिलन सह विकास मेला का आयोजन किया गया है। ताकि लोग अपनी समस्या व अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें और इस विकास मेले में आयोजित शिविर के माध्यम से अपना अधिकार प्राप्त कर सकें।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसी सोच को साकार करने के उद्देश्य से ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले की सभी पंचायतों में इसका आयोजन 12 अक्टूबर से होना है।

पहले चरण का आयोजन 12 से 22 अक्टूबर और 1 से 14 नवंबर तक जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में होगा। “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा उपायुक्त ने अपने संबोधन में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को बीमारियों के इलाज के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है। एक कोविड मरीज के इलाज के लिए 10000 रुपये तक और कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए 25000 रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए प्रखंड कार्यालय या जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करें।

विकास मेला में 16 विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को दी गयी। शिविर में आवास, पेंशन, राशन, जाति, आय, स्वास्थ्य, मनरेगा समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

विकास मेले में उपायुक्त व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत संपत्ति का वितरण किया गया। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास के तहत 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा 8 लोगों को सरसों के बीज वितरित किए गए। 6 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 5 लाभार्थियों को साड़ी व धोती का वितरण किया गया। मनरेगा के 12 लाभार्थियों को जॉब कार्ड बांटे गए। श्रम विभाग द्वारा 2 लाभार्थियों के बीच शर्ट पैंट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी तत्मा, प्रखंड विकास अधिकारी बालूमाथ, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी और जिला स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।