Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गारू के कोटाम में 2 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बनेगा पीसीसी पथ, मुखिया ने किया शिलान्यास

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत कोटाम पंचायत के सल्वे गांव में पीसीसी पथ निर्माण का पंचायत की मुखिया छोटनी देवी ने विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

जानकारी देते हुए मुखिया छोटनी देवी ने कहा कि यह सड़क 15वें वित्त आयोग की राशि के अंतर्गत सुशील उरांव के घर से मंगल उरांव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसकी लागत लगभग दो लाख पच्चीस हजार रुपये है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण को लेकर इस स्थान में रहने वाले ग्रामीणों से सहमति ली गयी। उनके कहे जाने के बाद ही निर्माण कराया जा रहा है। इससे इस सड़क निर्माण के हो जाने से सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी।

इधर मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में इस सड़क से पार होने में काफी परेशानी हो रही थी। वही अब इस सड़क के बन जाने से हमारी समस्या दूर हो जाएगी। ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया छोटनी देवी का सड़क निर्माण को लेकर धन्यवाद दिया। मौके पर पूर्व प्रमुख मंगल उरांव, पंचायत सेवक संत प्रसाद गुप्ता समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।