Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

ग्रामीणों के सहयोग से ही नक्सलियों व उग्रवादियों के लातेहार से उखड़ चुके हैं पैर : CRPF

लातेहार : हेरहंज थाना परिसर स्थित सीआरपीएफ कैम्प में 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर सी/11 के इंस्पेक्टर उमेश चंद्र के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि हेरहंज मुखिया प्रीति कुजूर उपस्थित थे।

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर उमेश चन्द्र ने कहा कि हमारे बटालियन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गरीबों को जरुरत के सामान का वितरण, बच्चियों को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग, बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री का वितरण और वयस्क बच्चों को मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग समेत अन्य कई प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं। जिससे लोगों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलती रहे। इसके अलावा लोगों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दिये गए योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है। जिससे ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सिविक एक्सन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सेवा, सहयोग एवं सुरक्षा करना ही लक्ष्य है। आम लोगों से मित्रता एवं सौहार्दपूर्ण संबन्ध बनाने एवं आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बनाने के उद्देश्य से इस वाहिनी द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। हमारी कम्पनी हमेशा आप लोगों की सेवा सहयोग एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों के सहयोग से ही संभव हो सका है कि झारखण्ड के लातेहार जैसे जिले जो कभी नक्सलियों, उग्रवादियों का गढ़ हुआ करता था। आज उनके पैर पूरी तरह से उखड़ चुके हैं।

उपस्थित बच्चों के बारें में मैं कहना चाहता हूँ कि आप लोग खूब पढ़-लिखकर देश सेवा करें एवं आम जन-मानस को सहयोग दें।

वहीं मुखिया श्रीमती कुजूर ने कहा कि जिस तरह सीआरपीएफ पुलिस के अधिकारियों द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बच्चों व ग्रामीणों के बीच जरूरत मन्द व्यक्तियों को सामग्री व अन्य तरह की बातों से प्रेरित करते आ रहे हैं। इसके लिए मैं कम्पनी के उच्च अधिकारियों को धन्यवाद व बधाई देना चाहती हूं। मौके पर निवर्तमान थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, सीआरपीएफ के जवान व काफी संख्या में बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।