लातेहार पुलिस को है 5 लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सलियों की तलाश, पेशरार जंगल से सिविल ड्रेस में निकले हैं दोनों
Naxal News Latehar Police
मुठभेड़ के दौरान पेशरार जंगल से बच निकलने की सूचना
लातेहार पुलिस ने पांच लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सलियों के पोस्टर जारी किए हैं। दोनों नक्सली पिछले दिनों लातेहार-लोहरदगा सीमा के पेशरार जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की नजर से बच निकले थे। पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों से सूचना देने की अपील की है।

जारी किए गए पोस्टर में पुलिस ने बताया है कि 5 लाख के इनामी दोनों नक्सली पुलिस की नजरों से बचकर सिविल ड्रेस में पेशरार के जंगल से फरार हो गए हैं।
जिन नक्सलियों के पोस्टर जारी किए गए हैं उनमें सुदर्शन भुइयां उर्फ नंद किशोर भारती, पिता बासु भारती गांव ननैय कला थाना प्रतापपुर जिला चतरा और पांच लाख का इनामी प्रदीप चेरो, पिता उपेंद्र चेरो गांव बरियातू जागीर, थाना लातेहार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया है कि सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा और पोस्टर में अंकित इनाम की राशि भी दी जाएगी। आगे कहा गया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
Naxal News Latehar Police
इसे भी पढ़ें :- Jharkhand Job Alert – झारखण्ड में संविदा पर 1141 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू
Image source – twitter