Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

बालूमाथ में विधायक ने किया पलास मार्ट का उद्घाटन

Baidyanath Ram Palash Mart Balumath Latehar

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : विधायक बैद्यनाथ राम ने शनिवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर के पुराना बिल्डिंग में पलास मार्ट का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जो किसान अनाज पैदा करते हैं, आज उसका असली लाभ नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली में जब पलास मार्ट का उद्घाटन किया गया था, तो वहां झारखंड के उत्पादन की जमकर सराहना की गई थी।

महिलाएं आज घर में काम करने के लिए नहीं बल्कि सारा कार्य करने का समान अधिकार है पलास मार्ट में रासायनिक खाद का उपयोग किया जाता है। जबकि बाजार में मिलने वाले खाद्य सामग्री जैविक खाद से उत्पादन किया गया मिलता है।

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि यह आपके घर की बहू बेटियों के द्वारा किया गया उत्पादन सामग्री है। इसका सेवन करें इससे महिलाओं को भी आमदनी बढ़ेगी और आप मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने से बचेंगे।

बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि जेएसपीएल द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके द्वारा उत्पादन को सही बाजार मिलने के लिए पलास मार्ट खोला गया है।

अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि हर्बल दुकान खुल जाने से यहां के ग्रामीणों को लोकल खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं एक्टिव हैं, अब जो उत्पादन इनके द्वारा किया जाता था उसका एक अच्छा मार्केट मिल जाएगा।

वहीं कार्यक्रम को बीस सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, विधायक प्रतिनिधि दिलशेर खान, जेएसपीएल के रंजना देवी समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए पलास मार्ट से होने वाले फायदे की जानकारी दी। मंच का संचालन जेएसपीएल के बीपीएम आलोक कुमार ने किया।

इस मौके पर जिप सदस्य सुनीता देवी, प्रखंड प्रमुख परमिला उरांव, श्याम सुंदर यादव, विनोद उरांव, ऐश्वर्या उराव, परमेश्वर गंझू, प्रदीप यादव, ललिता देवी समेत कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

Baidyanath Ram Palash Mart Balumath Latehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *