Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

मृतक JMM नेता के घर धाधू ग्राम पहुंचे विधायक बैद्यनाथ राम, कहा – 24 घंटे के अंदर होगी अपराधियों की गिरफ्तारी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोयला साइडिंग पर बालूमाथ प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि दिलशेर खान की हुई दिनदहाड़े हत्या के पश्चात लातेहार झामुमो विधायक बैजनाथ राम मृतक JMM नेता के घर पहुंचे।

जहां पर इस घटना से हाल बेहाल परिजनों को ढांढस बांधते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं, हर तरह की सहायता आपको मुहैया कराई जाएगी और घटना में जो भी अपराधी या अन्य लोग शामिल होंगे उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर इसमें पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की खामियां उजागर हुई तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे उनकी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी होगी और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी इसके लिए बालूमाथ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लगातार संपर्क में है। इसके पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया।

मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, बालूमाथ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, 20 सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतिउर रहमान, बालूमाथ वन समिति के अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेंद्र गंजू, समाजसेवी सुरेश राम नरेश लोहरा, एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष हाजी तौकीर अहमद, झामुमो नेता मिथिलेश सिंह, प्रदीप गंजू, राजेश यादव, दीपक कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें