लातेहार में मंत्री बादल पत्रलेख ने किया परिसंपत्तियों का वितरण, कहा- किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कर रही प्रयास
लातेहार : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख आज लातेहार पहुंचे। इस दौरान उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग मंत्री बादल पत्रलेख की उपस्थिति में जिला खेल स्टेडियम में कृषि विभाग द्वारा मिनी ट्रैक्टर एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि एवं पशुपालन सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार बेहतर कदम उठा रही है। नवरात्र के मौके पर लातेहार के लाभुकों को एक तोहफा मिला है, जिसका उपयोग वे जीवनभर कर सकेंगे। हमारा प्रयास है कि सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरें और झारखंड के सभी प्रखंडों में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

इसी उद्देश्य से किसानों के हित में कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग करना होगा। किसानों को लाभ पहुंचाने और जागरूक करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रदेश भर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेहतर कृषि उपज एवं आय के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करना चाहिए। सरकार किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ लगातार बेहतर कदम उठा रही है।
सरकार किसानों की समस्याओं से अवगत है और समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड सरकार गरीबों के लिए बनी है, राज्य सरकार जो भी योजनाएं लाती है, आप सभी उसका भरपूर लाभ उठायें।
लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरकारी योजना के तहत उपलब्ध उपकरणों का उपयोग कर किसान अपनी उपज और आय बढ़ाएं और अपने जीवन को बेहतर बनाएं।
मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है और किसानों के जीवन में सुधार आ रहा है।
लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा कि कृषि क्षेत्र में सहकारी समितियों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि किसान एकजुट होकर अपनी उपज आसानी से बेच सकें और अधिक मुनाफा कमा सकें।
किसानों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने 5 लाभुकों के बीच सरसों मिनीकिट, 4 लाभुकों के बीच मक्का बीज, 2 मत्स्य जीवी सहयोग समिति को नाव और 2 लाभुकों के बीच दुधारू गाय का वितरण किया। 10 जेएसएलपीएस के महिला सखी मंडल समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर और उनके सहायक उपकरण वितरित किये गये।
इस दौरान उपायुक्त हिमांशु मोहन, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Latehar Latest News Today