लातेहार: उग्रवादी संगठन JJMP ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी
जोनल कमांडर व एरिया कमांडर रहे मौजूद
लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी कराने का मामला सामने आया है। यह शादी सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत स्थित बतात कला गांव के जंगल में ग्रामीणों की उपस्थिति में कराई गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि प्रेमी आकाश लोहरा मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव का रहने वाला है। जबकि प्रेमिका सुकांति कुमारी लातेहार सदर प्रखंड के पोचरा पंचायत स्थित हुटार गांव की रहने वाली। इन दोनों के बीच पिछले डेढ़ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों की जाति अलग थी। जिस वजह से इनकी शादी में अड़चनें आ रही थीं।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
समाज ने जब प्रेमी जोड़े को एक नहीं होने दिया तो ये दोनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की शरण में गए और मदद की गुहार लगाई। इसके बाद जेजेएमपी ने बतात कला के जंगल में ग्रामीणों की उपस्थिति में हिन्दू रीति-रिवाज से इनकी शादी कराई। यह शादी जेजेएमपी के जोनल कमांडर मिथुन लोहरा और एरिया कमांडर शिवा की उपस्थिति में कराई गई।