फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के मतनाग गांव निवासी 26 वर्षीय पुनीता देवी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार ने एसआई के साथ पुलिस बल को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
इधर, लातेहार होटवाग निवासी मृतका के पिता बुलाकी यादव ने पति योगेंद्र यादव, ससुर प्रेम सागर यादव, सास कुंती देवी, देवर बिनेश्वर यादव और मृतका के देवरानी के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गयी है। मामले में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।



लातेहार मनिका थाना