संविधान निर्माता अंबेडकर जयंती को लेकर बालूमाथ में कई कार्यक्रमों का आयोजन
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : गुरुवार को अंबेडकर जयंती को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इसे आत्मसात करने पर बल दिया गया। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पासवान समाज द्वारा बालूमाथ अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय परिसर में की गई प्रखंड मुख्यालय के हरिजन टोला में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू मौजूद रहे। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। यह जयंती बालूमाथ भाजपा कार्यालय में भी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा के अध्यक्षता में आयोजित की गई यहां पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
8000 से कम कीमत में मिल रहा है ये दमदार बैटरी बैकअप वाला फ़ोन