फिट इंडिया फ्रीडम रन में छात्रों व आमजनों के साथ दौड़े जिले के उपायुक्त समेत कई अधिकारी
लातेहार : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला खेल कार्यालय के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 3:0 का आयोजन किया गया। उपायुक्त भोर सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उपायुक्त के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट, छात्रों एवं आमजनों ने दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ कारगिल पार्क से शुरू होकर समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
दौड़ में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।