Breaking :
||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर
Thursday, December 7, 2023
मनिकालातेहार

मनिका प्रखंड प्रमुख ने नामांकन सूची में हेराफेरी व आंगनबाडी सेविका चयन में धांधली पर कार्रवाई की मांग की

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

जिप अध्यक्ष व उपायुक्त से की लिखित शिकायत

लातेहार : मनिका प्रखंड में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी नामांकन लिस्ट जारी करने और आंगनबाड़ी सेविका चयन में धांधली बरतने के खिलाफ प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी गुरुवार को जिप अध्यक्ष पूनम देवी को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रमुख ने कहा कि मनिका प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा के लिए जो नामांकन लिस्ट जारी किया गया है। उसमें व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गयी है। एक ही बच्ची का दो विद्यालय में नामांकन है। बच्ची का दोनों विद्यालय में अलग-अलग जन्म तिथि अंकित किया गया है। वहीं प्रखंड के असहाय बच्चियों को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने नामांकन लिस्ट की जांच की मांग की है।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड के नामुदाग पंचायत के कुटमू गांव और कोपे पंचायत के बरवाडीह गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन में व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चयन में भाग लिया है। जिसका प्रखंड स्तर से चयन के पश्चात जिला में अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उन्होंने जिप अध्यक्ष से फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रमुख ने इसकी लिखित शिकायत डीसी भोर सिंह यादव से भी की है। प्रमुख ने जिप अध्यक्ष को बताया कि पदाधिकारी मामले की लीपापोती में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय नामांकन के लिए जारी फर्जी लिस्ट में डीसी का भी हस्ताक्षर करा लिया गया है।

मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि मामले में संबंधित अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गलत करने वाले कर्मियों और फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, रूबीना खातून, नीरज सिंह, अजीत कुमार, संजय कुमार, रामदेव सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।