Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

मनिका प्रखंड प्रमुख ने नामांकन सूची में हेराफेरी व आंगनबाडी सेविका चयन में धांधली पर कार्रवाई की मांग की

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

जिप अध्यक्ष व उपायुक्त से की लिखित शिकायत

लातेहार : मनिका प्रखंड में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी नामांकन लिस्ट जारी करने और आंगनबाड़ी सेविका चयन में धांधली बरतने के खिलाफ प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी गुरुवार को जिप अध्यक्ष पूनम देवी को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रमुख ने कहा कि मनिका प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा के लिए जो नामांकन लिस्ट जारी किया गया है। उसमें व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गयी है। एक ही बच्ची का दो विद्यालय में नामांकन है। बच्ची का दोनों विद्यालय में अलग-अलग जन्म तिथि अंकित किया गया है। वहीं प्रखंड के असहाय बच्चियों को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने नामांकन लिस्ट की जांच की मांग की है।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड के नामुदाग पंचायत के कुटमू गांव और कोपे पंचायत के बरवाडीह गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन में व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चयन में भाग लिया है। जिसका प्रखंड स्तर से चयन के पश्चात जिला में अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उन्होंने जिप अध्यक्ष से फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रमुख ने इसकी लिखित शिकायत डीसी भोर सिंह यादव से भी की है। प्रमुख ने जिप अध्यक्ष को बताया कि पदाधिकारी मामले की लीपापोती में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय नामांकन के लिए जारी फर्जी लिस्ट में डीसी का भी हस्ताक्षर करा लिया गया है।

मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि मामले में संबंधित अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गलत करने वाले कर्मियों और फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, रूबीना खातून, नीरज सिंह, अजीत कुमार, संजय कुमार, रामदेव सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।