मनिका बीडीओ ने पंचायत सेवक तबादले में मूल विभाग बदला, प्रमुख ने बताया बीडीओ की मनमानी
कौशल किशोर पांडेय/मनिका
कहा- मूल पद से पंचायत सेवक को हटाया, दिया किरानी को दो पंचायतों का प्रभार
लातेहार : मनिका बीडीओ बीरेंद्र किंडो ने प्रखंड के सभी पंचायत सेवकों का तबादला किया है। जिसमें पंचायत सेवक घूरा राम को मूल विभाग से हटाकर गोदाम प्रबंधक बना दिया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि बीडीओ पंचायत सेवक के तबादले में मनमानी किया है। उन्होंने कहा कि जो पंचायत सेवक पद पर बहाल हुआ है, उसे पंचायत नहीं दिया गया और जो कार्यालय में किरानी पद पर बहाल है उसे दो-दो पंचायत का प्रभार दिया गया है।

पंचायत सेवक ने कहा मूल विभाग से हटाना गलत
पंचायत सेवक घूरा राम ने कहा कि मेरी बहाली पंचायत सेवक पद पर हुई है। लेकिन मुझे मूल विभाग में नहीं रखकर दूसरे विभाग का प्रभार दिया गया और पंचायत से मुक्त कर दिया गया। वहीं कार्यालय के ग्राम सेविका (किरानी) नीरू देवी को दो-दो पंचायतों का प्रभार दिया गया है। उन्होंने इस बारे में वरीय अधिकारियों से शिकायत की बात कही।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
वहीं प्रमुख ने कहा कि बीडीओ पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीडीओ सारे नियमों को ताक पर रखकर पंचायत सेवकों का तबादला 24 सितंबर 20220को किया है। उन्होंने कहा कि बीडीओ के मनमानी के संबंध में डीडीसी को अवगत कराया जाएगा।