मनिका: केमिकल लदे ट्रक में अचानक लगी आग, जल कर राख
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास मंगलवार रात 12:30 बजे अचानक आग लगने से केमिकल से लदा ट्रक जल कर राख हो गया। हालांकि, आग लगने के बाद, चालाक और उप-चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौतम कुमार, एएसआई परमानंद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एनएच पर जलते ट्रक को देख सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार केमिकल रेहला पलामू से लोड करके ट्रक कोलकाता जा रहा था। इसी बीच अचानक डिग्री कॉलेज के पास तिरपाल में आग लगी और पूरा ट्रक देखते ही देखते जलने लगा। ट्रक रांची निवासी परमानंद प्रसाद का बताया जाता है। ट्रक में ब्लीचिंग पाउडर जिससे समोशन बनाया जाता है लोड था।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक रेहला पलामू से केमिकल लोड कर कोलकाता जा रहा था। इसी बीच डिग्री कॉलेज के पास ट्रक में लगे तिरपाल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक जलने लगा। ट्रक रांची निवासी परमानंद प्रसाद का बताया जा रहा है। ट्रक में ब्लीचिंग पाउडर लदा था जिससे समोशन बनाया जाता है।
समाचार लिखे जाने तक ट्रक मुख्य सड़क पर उसी हालत में खड़ा है। वही प्रभारी थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें