महुआडांड़: आपसी विवाद में एक की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
लातेहार: महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसापाठ पंचायत अन्तर्गत ग्राम कुकुदपाठ में आपसी विवाद को लेकर जबर नागेशिया व किशुन नागेशिया ने मिलकर बुधन किसान की हत्या कर दी।
घटना सूचना मिलते ही महुआडांड डीएसपी राजेश कुजुर व महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव सदल बल कुकुदपाठ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। वही हत्या के दोनों आरोपी को महुआडांड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें