Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

महुआडांड़: नशे में धुत जवानों ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा व मारपीट, निलंबित

लातेहार : महुआडांड़ थाने से महज दो सौ फुट की दूरी पर स्थित सुपर सेल पेट्रोल पंप पर बीती शाम मारपीट हो गयी। मारपीट का आरोप रिजर्व गार्ड आरक्षक व सह आरक्षक पंकज कुमार तिवारी व विनय कुमार झा पर लगाया गया है।

पंप कर्मियों ने बताया कि देर शाम दो जवान पहुंचे और पेट्रोल की मांग की। पेट्रोल नहीं मिलने के कारण पंप कर्मियों द्वारा पेट्रोल नहीं दिया गया। जिस पर पेट्रोल देते समय पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है, नशे में धुत होकर आपने पेट्रोल पंप कर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हाथापाई की। इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक अभिषेक उर्फ ​​शालू से भी गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। जिसके बाद पेट्रोल पंप मालिक अभिषेक उर्फ ​​शालू ने थाना प्रभारी आशुतोष यादव को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशुतोष यादव बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया और जवानों से हथियार छीन लिए गए। आपको बता दें कि घटना के दौरान हंगामे के बीच भारी भीड़ जमा हो गई थी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

महुआडांड़ सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को दे दी गई है। वहीं महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने दोनों का मेडिकल कराया और दोनों को लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई की बात कही।

वहीं, दोनों जवान पंकज कुमार तिवारी व विनय कुमार झा ने भी थाना प्रभारी आशुतोष यादव को पेट्रोल पंप मालिक अभिषेक उर्फ ​​शालू पर पेट्रोल न देने व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

हालाकि इस मामले में सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच कर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।