महुआडांड़: छत्तीसगढ़ के जशपुर से शादी समारोह में आये 12 लोग बीमार
लातेहार : छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुछ लोग महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी क्रम में रात को खाना खाकर शादी में शामिल होने आए लोग व घर के लोग सो गए। सुबह उठने के बाद सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया। जहां सभी का इलाज डॉ. अमित खलखो ने किया।
बीमार लोगों में जयपाल कच्छप (40), किशोर कुमार (28), अनन्या लोहार (21), मनजीत कच्छप (10), मेला देवी (30), चंचल लोहरा (05), अजंती बाई (29), सांचा बाई (07), अनिल लोहरा (60), करिश्मा बाई (17), प्रिंस नगेसिया (12) और 12 नाम शामिल हैं।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि जहरीला खाना खाने से सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। सभी का इलाज चल रहा है, सभी की हालत खतरे से बाहर है।

महुआडांड़ शादी समारोह