Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार किड्जी प्री स्कूल में महिषासुरमर्दिनी गतिविधि का आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत की मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी

लातेहार : किड्जी प्री स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर महिषासुरमर्दिनी गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, महिषासुर और सिंह के रूप में रंग-बिरंगे पौराणिक परिधानों में सजे बच्चे स्कूल पहुंचे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस गतिविधि के दौरान बच्चों द्वारा महिषासुरमर्दिनी दृश्य पर आधारित कई झांकियां प्रस्तुत की गयीं। जो बहुत ही मनमोहक था।

कार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी। मां के नौ रूपों में सजे स्कूल की नन्ही बच्चियां बेहद आकर्षक और मनमोहक लग रही थीं। मां के नौ रूपों की विधिवत आरती और पूजा की गयी।

इस दौरान रामायण पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत की गयी। जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के वेश में बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि महिषासुरमर्दिनी के नाम से मशहूर मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध कर दुनिया की रक्षा की थी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा कि विजयादशमी सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह झूठ पर सच्चाई की, साहस की, निस्वार्थ मदद की और दोस्ती की जीत का प्रतीक है। दशहरे के दिन रावण के प्रतीकात्मक रूप को यह समझाने के लिए जलाया जाता है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिका पूजा कुमारी, अलका शर्मा, प्रियंका प्रियदर्शी, निहारिका सिंह, अटेंडेंट सुमिता, सुचिता, गार्ड प्रिया, वैन चालक नकुल, मेड सुमित्रा की सहभागिता सराहनीय रही।