लातेहार में आई आंधी से बिजली के तारों पर गिरी पेड़ की डाली, दुरुस्त करने में लगे विद्युत कर्मी
लातेहार: जिला मुख्यालय में आई तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगह पेड़ों की शाखाएं बिजली के तारों पर गिर गई हैं.
इस आशय की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, किनमाड और पहाड़पुरी इलाकों में बिजली के तारों पर पेड़ों की टहनी गिर गई है. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों को फाल्ट का पता चल गया है और इसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.
अंकित कुमार ने बताया कि शाम छह बजे से पहले बिजली बहाल कर दी जाएगी.

image source – file photo
लातेहार में आंधी