लातेहार : गरीब रथ ट्रेन पर पथराव, माँ-बेटी घायल
लातेहार : रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन पर मंगलवार रात लातेहार के पास पथराव किया गया. इस पथराव से ट्रेन के कोच नंबर जी12 का शीशा टूट गया। पथराव की वजह से एक 8 साल की मासूम बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है, जबकि उसकी मां को भी चोट आई है।
इस मामले की जानकारी होने के बाद ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गरीब रथ ट्रेन जब लातेहार से आगे निकली तब यह पथराव किया गया। इस घटना में चोटिल माँ और बेटी इलाजरत हैं।