Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत
Saturday, December 2, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: एसपी ने किया आपसी सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक कदम कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीही मुरुप व नवाड़ी गांव के पंचायत भवन में आज जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की उपस्थिति में परस्पर सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं समुदाय के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ाना था।

कार्यक्रम के शरुआत में सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मौके पर उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच सौहार्द स्थापित करना है।

कार्यक्रम को नवाड़ी पंचायत के मुखिया डीही पंचायत के मुखिया संदीप तथा डीही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उमर आलम समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। सभी ने आपस में सौहार्द स्थापित कर अफवाहों में ध्यान नहीं देने की बात की और पुलिस अधीक्षक लातेहार की अनोखी पहल की तारीफ की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा इस प्रकार का आयोजन पूरे लातेहार जिले के सभी थानों में किया जा रहा है। पुलिस हमेशा से आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर है। समाज में जो असामाजिक तत्त्व हैं, उससे पुलिस कड़ाई से निपटेगी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डॉ कैलाश करमाली, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर, धर्मेंद्र कुमार महतो, रोहित कुमार महतो, प्रशिक्षक मुज़फ्फर आलम समेत अन्य बुद्धजीवी लोग उपस्थित थे।