लातेहार: एसडीओ ने सोशल मीडिया यूजर्स को दी चेतावनी, गैरकानूनी पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Latehar SDO Social Media
लातेहार : अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने होली एवं शब-ए-बारात के मद्देनज़र सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी सोशल मीडिया यूजर्स को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि वे व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी भ्रामक और गैरकानूनी समाचार पोस्ट न करें, जिससे कानून-व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द बिगड़े या दो समुदाय के बीच वैमनस्यता उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी न्यूज़ या मैसेज को फॉरवर्ड करने से पूर्व उसे अच्छी तरह से पढ़ लें। उन्होंने सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी व्हाट्सएप ग्रुप के ग्रुप एडमिन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को गैरकानूनी पोस्ट नहीं करने को लेकर सूचित करने का निर्देश दिया है।
साथ ही, उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन और यूजर से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ता है या दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने वाले पोस्ट शेयर करता है तो तुरंत अपने क्षेत्र के अंचल अधिकारी या थाना प्रभारी को सूचित करें।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग के साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर विधि विरुद्ध पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कारवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग की साइबर सेल सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेगी। सोशल मीडिया पर गैर कानूनी पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latehar SDO Social Media