लातेहार: बेंदी पंचायत से राम दयाल व तरवाडीह से राधा मुखिया निर्वाचित, चंदवा व सरजू के भी कई प्रत्याशी जीते
राजीव मिश्रा/लातेहार
लातेहार : सदर प्रखंड अंतर्गत बेंदी पंचायत के मुखिया पद पर राम दयाल उरांव निर्वाचित हुये।
तरवाडीह पंचायत के मुखिया पद पर राधा देवी निर्वाचित हुई।

चंदवा प्रखंड अंतर्गत सासंग पंचायत के मुखिया पद पर पुष्पा देवी निर्वाचित हुई।
सरयू प्रखंड अंतर्गत चोरहा पंचायत के मुखिया पद पर अंकिता देवी निर्वाचित हुई।

सरयू प्रखंड अंतर्गत 2 घांसीटोला के पंचायत समिति सदस्य पद पर अमिता देवी निर्वाचित हुई।
लातेहार प्रखंड अंतर्गत 03 बेंदी के पंचायत समिति सदस्य पद पर रीना देवी निर्वाचित हुई।
चंदवा प्रखंड अंतर्गत 02 बारी 1-7 पंचायत समिति सदस्य पद पर सुनीता देवी एवं 02 बारी 8-14 पंचायत समिति पद पर गीता देवी निर्वाचित हुई।


