Breaking :
||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर
Thursday, December 7, 2023
लातेहार

लातेहार: ठेकेदार ने मजदूरों के खाते से की 2 लाख 50 हजार की अवैध निकासी, मजदूर पहुंचे थाने

Latehar News SFC

लातेहार : एसएफसी गोदाम में कार्यरत मजदूरों के खाते से 2 लाख 50 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मजदूर संतोष भुइयां (बहेराटांड़, लातेहार) ने लातेहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। ऑल झारखंड बिरसा मुंडा कामगार यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दिलेश्वर कुमार यादव और केंद्रीय सचिव रूपेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मजदूर शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।

दिये गये आवेदन में संतोष भुइयां समेत 11 मजदूरों ने बताया है कि हम सभी 11 मजदूर एसएफसी लातेहार गोदाम में काम करते हैं। मेरे यूको बैंक खाता संख्या 32220110047699 में मजदूरी के रूप में 2.5 लाख रुपये जमा किए गए। लेकिन फोन पे नंबर 8969442479 से मेरे खाते से कुल दो लाख रुपये डाल्टनगंज के ठेकेदार जितेंद्र कुमार के द्वारा निकाले गए।

आगे बताया गया है कि पहली निकासी 19 फरवरी को, 50,000 रुपये 20 फरवरी को, 50,000 रुपये 22 फरवरी को, 50,000 रुपये 23 फरवरी को और 25000 रुपये 24 फरवरी को निकाले गए थे। इस बात की जानकारी तब हुई जब अकाउंट चेक कराने गया। बैंक में बताया गया कि आपके खाते से सारे पैसे निकल चुके हैं।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मजदूरों के आवेदन पर आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद अवैध निकासी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latehar News SFC


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *