Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: डायन बिसाही के आरोप में कुल्हाड़ी से काटकर एक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Latehar News Murder

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के दूगिला ग्राम में डायन बिसाही के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी गयी। मृतक की पहचान शनिचर उरांव (दुगिला, लातेहार) के रूप में की गयी। हालांकि पुलिस की तत्परता से हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 फरवरी की रात दूगिला गांव में एक व्यक्ति की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कुल्हाड़ी और लाठी से मारकर कर दी गयी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चेहरे व सिर के पीछे गंभीर जख्म थे व सड़क पर खून के धब्बे थे। मृतक के पुत्र जितेंद्र उरावं के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गयी।

जांच के क्रम में पता चला कि गांव के ही सकेश उरांव पिता पिंटू उरांव से मृतक शनिचर उरांव की अक्सर लड़ाई- झगडा हुआ करता था। सकेश उरांव मृतक शनिचर उरांव के ऊपर डायन-भूत का आरोप लगाया करता था। इसको लेकर सकेश उरांव ने शनिचर उरांव की हत्या की योजना बनायी।

उन्होंने बताया कि सकेश उरांव इस योजना में अपने मित्र शनि उरांव पिता सत्यनारायण उरांव को भी शामिल कर लिया और दोनों ने मिलकर रविवार की रात शनिचर उरांव को ग्राम दुगिला में अकेला पाकर टांगी और लाठी से मारकर हत्या कर दी। दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी व लाठी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि दिवाकर धोबी, पुअनि रोहित कुमार महतो व पुअनि रूपलाल प्रसाद शामिल थे।

Latehar News Murder


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *