Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: कबाड़ चोर गिरोह का भंडाफोड़, बिजली के तार, तांबे के तार और टावर की बैटरी समेत पांच गिरफ्तार

लातेहार : लातेहार जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना क्षेत्र के अमवाटीकर से पॉलिटेक्निक जाने वाले रास्ते में निजाम अंसारी के नवनिर्मित मकान में छापामारी कर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ कंटेनर चालाक समेत पांच स्क्रैप (कबाड़) चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

छापामारी के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर में लदा करीब 2 टन चोरी के बिजली का एल्युमुनियम के तार तथा घर से करीब 20 किलोग्राम तांबा तार एवं कुल 13 टावर की बैटरी बरामद किया है।

जबकि इस कांड में शामिल पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसमें मोहम्मद शौकीन, दीन मोहम्मद, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद सालिम व कंटेनर चालाक अरविन्द यादव (सभी मेरठ, यूपी) शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के सामान को अमवाटीकर में छिपाकर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर स्क्रैप व्यापारी निजाम अंसारी के नवनिर्मित मकान पर छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान पता चला कि मेरठ से आए स्क्रैप व्यापारी निजाम अंसारी के नव निर्मित मकान को भाड़े पर लेकर रहते थे और मकान में करीब 2 महीनों से चोरी छुपे स्क्रैप का कारोबार कर रहे थे। स्क्रैप व्यापारी दिन भर घूम घूम कर चोरी का बिजली तार, तांबा तार, टावर की बैटरी खरीदा करते थे और अपने भाड़े के मकान में छिपा कर रखते थे।

उन्होंने बताया कि 20 जून की रात जब सारे सामान को कंटेनर में लोड कर वे दिल्ली भेजने वाले थे तभी छापामारी की गई और सभी सामान को जब्त कर लिया गया। बरामद टावर की बैटरी किस टावर से चोरी की गई थी इसकी जांच की जा रही है। सभी अभियुक्तों को मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बरामद सामानों की सूची

एक कंटेनर NL01Q 6461
करीब 2 टन बिजली का तार
करीब 50 किलोग्राम तांबा का तार
टावर की कुल 13 बैटरी
बजाज लूना – 3

इस छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।