लातेहार: विभिन्न मामलों में फरार JJMP उग्रवादी पलामू के तरहसी से गिरफ्तार, जेल
लातेहार : सदर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के उग्रवादी गुड्डू जी उर्फ गुड्डू मिश्रा उर्फ अरविंद कुमार मिश्रा (मनिका, लातेहार) को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम तरहसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके विरुद्ध लातेहार थाना कांड संख्या- 92/2019 दिनांक 18/05/2019 धारा- 341/323/504/506/324/34 IPC 17 CLA एक्ट अंकित है। जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से इस्तेहार भी निर्गत था। उग्रवादी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक रुपलाल प्रसाद, शत्रुघन सिंह और तरहसी थाना की पुलिस शामिल थे।
