प्रीमियर लीग: लातेहार इंडियन ने सेमीफाइनल के पहले मैच में लातेहार सुपरकिंग को हराकर फाइनल में बनायी जगह
दूसरे सेमीफाइनल में लातेहार बुल्स ने लातेहार फाइटर को 9 विकेट से हराया
लातेहार : लातेहार प्रीमियर लीग के सेमी फाइनल का पहला मैच लातेहार सुपरकिंग व लातेहार इंडियन के बीच खेला गया। जहां लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसमे राजा बाबू नाबाद 82 जबकि प्रभात यादव ने 58 रन का योगदान दिया। लातेहार सुपरकिंग की ओर से गौरव पाल व विष्णु मेहरुर ने एक-एक विकेट लिये।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार सुपरकिंग ने 19 वें ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। जिसमें विभास कुमार 58, गौरव पाल 18 व अभिजीत सिंह ने 14 रन का योगदान दिया। लातेहार इंडियन की ओर से राजा बाबू, रौनक दुबे व प्रभात यादव ने दो-दो विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच लातेहार इंडियन के राजा बाबू को चुना गया। मैच के अंपायर श्रवण महली व आनंद सिंह थे जबकि स्कोरिंग लवकुश कुमार ने किया।

वहीं दूसरा सेमीफाइनल लातेहार बुल्स व लातेहार फाइटर के बीच खेला गया । जहां लातेहार फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। जिसमें उज्ज्वल सिंह 27 जबकि धीरेन्द्र सिंह सूरवार ने 14 रन का योगदान दिया। लातेहार बुल्स की ओर से राकेश साहू 4, शिवांश राठौर 3 व कुमार आस्तिक ने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार बुल्स ने 9 वें ओवर में ही 79 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमें आर्यन तिवारी 31 नाबाद, कुमार आस्तिक 14 जबकि दीपक कुमार ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। लातेहार फाइटर की ओर से प्रिंस बघेल ने एक विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच लातेहार फाइटर के कुमार आस्तिक को चुना गया। मैच के अंपायर समरेश बदल व प्रथम शौंडिक थे जबकि स्कोरिंग लवकुश कुमार ने किया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रतीक आनंद, नीरज सिन्हा, संतोष पाण्डेय, कामरान समेत सैकड़ों दर्शक व खिलाड़ी उपस्थित थे। फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा ।
फाइनल मुकाबला कल
संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग 2021-22 का फाइनल मैच 20 अक्टूबर 2022 को दिन के 12 बजे से खेला जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों से फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने की अपील की है।