Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सरकारी प्रावधान के तहत ईंट भट्ठा संचालन नहीं करने पर दो ईंट भट्ठा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज

अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार एवं थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने मंगरा में संचालित ईंट भट्ठों की जांच की

लातेहार : जिले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोक थाम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा मिले निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार पूरी तरह से सजग है।

अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी ने शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में संचालित ईंट भट्ठों की स्थलीय जांच की। जिसमें जनता ब्रिक्स एवं एमपीएस ब्रिक्स का संचालन नियमानुकल नही किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए जनता ब्रिक्स मोगंर के संचालक डब्बलू सिंह एवं एमपीएस ब्रिक्स के संचालक हर्ष सिंह, पार्टनर मोहन सिंह एवं छोटू सिंह के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया बताया कि मंगरा में अवैध ईंट भट्ठा संचालन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी अमित गुप्ता एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।

जहां पाया गया कि चिमनी ईंट भट्ठा का संचालन संचालक के द्वारा नियमानुसार किसी प्रकार की कोई भी प्रमाण पत्र नहीं है और नहीं भूमि एवं माईनिंग प्लान संबंधित कोई भी कागजात जिला खनन कार्यालय में जमा करवाया गया है और नहीं किसी प्रकार का कोई शुल्क ही जमा करवाया गया है । जिस पर कार्रवाई करते हुए जनता ब्रिक्स मोगंर के संचालक डब्बलू सिंह एवं एमपीएस ब्रिक्स के संचालक हर्ष सिंह, पार्टनर मोहन सिंह एवं छोटू सिंह के खिलाफ लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

तुबेद, अंबाझारण, धोबीयाझारण के जेर नदी पर होने वाले अवैध खनन के रोकथाम को लेकर की स्थलीय जांच

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान तुबेद, अंबा झारण, धोबीयाझारण के जेर नदी पर होने वाले अवैध खनन के रोकथाम को लेकर छापेमारी की गई एवं स्थल जांच किया गया। जहां अवैध खनन नहीं किया जा रहा था।

अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण करने वालें जाएगें जेल : डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा एवं ऐसा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए जेल भेजा जाएगा।