Breaking :
||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
Sunday, October 1, 2023
लातेहार

प्रीमियर लीग: लातेहार फाइटर ने लातेहार रॉयल्स को 1 विकेट से हराया, धीरेंद्र सूरवार बने मैन ऑफ़ द मैच

दूसरे मैच में लातेहार बुल्स ने लातेहार इंडियन को 5 विकेट से हराया, दीपक कुमार बने मैन ऑफ़ द मैच

लातेहार : लातेहार प्रीमियर लीग के छठे दिन का पहला मैच लातेहार बुल्स तथा लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया। जहां लातेहार रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जिसमे शुभम कुमार नाबाद 43, आनंद सिंह 26 तथा न्यूटन आनंद ने 27 रन का योगदान दिया। लातेहार फाइटर की ओर से धीरेंद्र सूरवार 3, उज्ज्वल तथा प्रिंस ने दो दो विकेट चटकाए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर ने 20 वे ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच को जीत लिया। लातेहार रॉयल्स की ओर से राहुल तथा प्रभात सिंह दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। मैन ऑफ़ द मैच लातेहार फाइटर के धीरेंद्र सिंह सूरवार को चुना गया। मैच के अंपायर श्रवण माहलि तथा अजय कुमार साहू थे। जबकि स्कोरिंग लवकुश कुमार ने किया।

वही दूसरा मैच लातेहार इंडियन तथा लातेहार बुल्स के बीच खेला गया। जहां लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। जिसमें अमन सोनी 39 तथा जयदेव 21 रन का योगदान दिया। लातेहार बुल्स की ओर से दीपक कुमार 3, राजन तथा आशुतोष ने दो-दो चटकाए।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार बुल्स ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमे कुमार आस्तिक 52, दीपक कुमार ने 34 रन का योगदान दिया। लातेहार इंडियन की ओर से विकास पांडेय ने 3 विकेट चटकाए। वही मैन ऑफ़ द मैच लातेहार बुल्स के दीपक कुमार गुप्ता को चुना गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा विभाष थे जबकि स्कोरिंग प्रियांशु चौबे ने किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रतीक आनंद, नीरज सिन्हा, संतोष पाण्डेय, कामरान समेत सैकड़ों दर्शक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।