Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: सनकी प्रेमी ने तेजधार हथियार से काटा प्रेमिका का गला, खुद भी खाया जहर

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के दूधमटिया ग्राम से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का तेजधार हथियार से गला काटकर घायल कर दिया और खुद भी हाथ का नस व जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

सनकी प्रेमी की पहचअन रंथू उराँव पिता नंदू उराँव ग्राम हुरहुरि रोड, चान्हो, जिला रांची के रूप में हुआ है। जो अपनी प्रेमिका सुनीता कुमारी (काल्पनिक नाम) पिता गणेश भगत (ग्राम टंडवा जिला, चतरा) को गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया है। घटना के बाद प्रेमी रंथू भगत ने भी अपने हाथ का नस काटकर व जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

परिजनों ने बताया कि सुनीता कुमारी बचपन से ही अपने मामा संदीप भगत के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच उसका संपर्क चान्हो निवासी रंथु उरांव के साथ हुआ। प्रेमी ने एकतरफा प्यार करते हुए लड़की से शादी करने का मन बना लिया।

इस बीच परिजन सीता कुमारी का विवाह कहीं अन्यत्र ठीक कर दिया और उसकी शादी 30 अप्रैल को होनी थी। इसकी सूचना पाकर पागल प्रेमी ने रात्रि में दूधमटीया ग्राम पहुंचा और शौच करने के लिए निकली प्रेमिका सीता कुमारी को तेजधार हथियार से गला रेत दिया और स्वयं भागकर पकरी ग्राम के समीप पहुंचा व अपने हाथ का नस काट लिया और साथ में लाएं जहर खा लिया। जिससे वह अचेत होकर सड़क के किनारे गिर गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उसे देखकर उसे पुलिस के सहयोग से बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ अशोक ओड़िया ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया।

वहीं रात्रि में ही प्रेमिका सीता कुमारी को परिजनों ने अस्पताल लाया जहां चिकित्सक डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सीता कुमारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया।

घटना के बाद परिजन सीता को लेकर रिम्स चले गए हैं इस कारण घटना की सूचना परिजनों द्वारा अभी तक थाने में नहीं दी गई है।

इधर, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि लड़की के भाई ने आवेदन दिया है। करवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों प्रेमी प्रेमिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

लातेहार सनकी प्रेमी