Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
लातेहार

लातेहार: पावरलिफ्टिंग में 3 काँस्य पदक जीतने वाली अस्मिता को डीसी ने किया सम्मानित

अस्मिता कुमारी लातेहार ने जीता 3 काँस्य पदक

स्थानीय स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने वर्ष 2019 में यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक्स वर्ल्ड समर गेम्स- 2019 में पावरलिफ्टिंग में 3 काँस्य पदक जीतने वाली अस्मिता कुमारी को सम्मानित किया।

उपायुक्त ने कहा अस्मिता कुमारी की उपलब्धि प्रशंसनीय है। उपायुक्त ने अस्मिता की लातेहार वापसी एवं माता-पिता से पुन: मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के द्वारा अस्मिता को प्रशिक्षण के लिए लातेहार में सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

बताते चलें कि अस्मिता कुमारी लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड के हेमपुर गांव की निवासी है। अस्मिता की एक रिश्तेदार उसको डोमेस्टिक हेल्प के रुप कार्य करने के लिए दिल्ली लेकर गयी थी। जहाँ उसने अस्मिता को छोड़ दिया था।

बौद्धिक डिसेबलिटी की अस्मिता अपने गांव का नाम भी बता पाने में असमर्थ थी। उसे दिल्ली के आशा किरण शेल्टर होम कॉम्प्लेक्स में रखा गया। आशा किरण शेल्टर होम में उसने पावरलिफ्टिंग करना शुरू की। अपनी मेहनत और लगन के बल पर उसे अबु धाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक्स वर्ल्ड समर गेम्स- 2019 में पावरलिफ्टिंग में शामिल होने का मौका मिला। जिसमें उसने बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 काँस्य पदक जीता।

अस्मिता ने फरवरी 2022 में आशा किरण शेल्टर होम के वेलफेयर ऑफिसर के सामने अपने गांव का नाम लिया। जिसके बाद दिल्ली एवं झारखण्ड सरकार के पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास से अस्मिता को उसके घर भेजा गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें