Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
लातेहार

लातेहार: पत्नी को चुनावी मैदान में उतारकर किसी और को नामांकन नहीं करने का बना रहे थे दबाव, दो पकड़ाये

लातेहार : लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के भाई जुलेश्वर लोहरा और रवींद्र लोहरा को कोने गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के भाई सह तरवाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहरा ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है। साथ ही लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि इस पंचायत से कोई अन्य प्रत्याशी नामांकन न करें।

आगे बताया कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कोने स्थित घर से जुलेश्वर लोहरा और रवींद्र लोहरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

गठित टीम में इंस्पेक्टर बबलू कुमार, एसआई रोहित कुमार महतो, दीपक कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें