Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

प्रीमियर लीग: लातेहार बुल्स ने लातेहार जांबाज़ को 7 विकेट से हराया

लातेहार सुपरकिंग ने लातेहार इंडियन को 5 रन से हराया

लातेहार : लातेहार प्रीमियर लीग का पहला मैच लातेहार जांबाज़ ताथा लातेहार बुल्स के बीच खेला गया। जहां लातेहार जांबाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 39 रन पर ही ढेर हो गयी।

लातेहार बुल्स की ओर सीशुटोश सिंह 3, राकेश तथा आनंद ने दो दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार बुल्स ने ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 40 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमें प्रताप 18 तथा राजन ने 10 रन का योगदान दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार जांबाज की ओर से अंकित गौरव ने 2 विकेट लेने में सफल रहे। मेन ऑफ़ द मैच लातेहार बुल्स के आशुतोष सिंह को चुना गया। मैच के अंपायर आनंद सिंह तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया।

वही दूसरा मैच लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया। जहां लातेहार सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। जिसमें अजय कुमार साहू 42 तथा अभिजीत 11 रन का योगदान दिया।

लातेहार इंडियन विकास पांडेय ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार इंडियन ने 19 ओवर 2 गेंद में पूरी टीम 91 रन पर ही सिमट गयी। जिसमे विकास पांडेय 28 नाबाद, प्रभात 19 ताथा रौशन गुप्ता ने 13 रन का योगदान दिया।

लातेहार सुपरकिंग की ओर से गौरव पल, अजय साहू तथा आदर्श विशाल ने दो दो विकेट चटकाए। वही मेन ऑफ़ द मैच लातेहार सुपरकिंग के अजय कुमार साहू को चुना गया। मैच के अंपायर धीरेंद्र सिंह सुरवर तथा प्रथम शौंडिक थे जबकि स्कोरिंग प्रिंस बघेल ने किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रतीक आनंद, नीरज सिन्हा, संतोष पाण्डेय समेत सैकड़ों दर्शक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।