Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
लातेहार

प्रीमियर लीग: लातेहार बुल्स ने लातेहार जांबाज़ को 7 विकेट से हराया

लातेहार सुपरकिंग ने लातेहार इंडियन को 5 रन से हराया

लातेहार : लातेहार प्रीमियर लीग का पहला मैच लातेहार जांबाज़ ताथा लातेहार बुल्स के बीच खेला गया। जहां लातेहार जांबाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 39 रन पर ही ढेर हो गयी।

लातेहार बुल्स की ओर सीशुटोश सिंह 3, राकेश तथा आनंद ने दो दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार बुल्स ने ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 40 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमें प्रताप 18 तथा राजन ने 10 रन का योगदान दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार जांबाज की ओर से अंकित गौरव ने 2 विकेट लेने में सफल रहे। मेन ऑफ़ द मैच लातेहार बुल्स के आशुतोष सिंह को चुना गया। मैच के अंपायर आनंद सिंह तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया।

वही दूसरा मैच लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया। जहां लातेहार सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। जिसमें अजय कुमार साहू 42 तथा अभिजीत 11 रन का योगदान दिया।

लातेहार इंडियन विकास पांडेय ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार इंडियन ने 19 ओवर 2 गेंद में पूरी टीम 91 रन पर ही सिमट गयी। जिसमे विकास पांडेय 28 नाबाद, प्रभात 19 ताथा रौशन गुप्ता ने 13 रन का योगदान दिया।

लातेहार सुपरकिंग की ओर से गौरव पल, अजय साहू तथा आदर्श विशाल ने दो दो विकेट चटकाए। वही मेन ऑफ़ द मैच लातेहार सुपरकिंग के अजय कुमार साहू को चुना गया। मैच के अंपायर धीरेंद्र सिंह सुरवर तथा प्रथम शौंडिक थे जबकि स्कोरिंग प्रिंस बघेल ने किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रतीक आनंद, नीरज सिन्हा, संतोष पाण्डेय समेत सैकड़ों दर्शक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।